अमृतसर (The News Air): अमेरिका की न्यूयार्क पुलिस द्वारा सिखों को दाढ़ी रखने पर रोक लगाने वाले नियम पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कड़ी आपत्ति जताई है। इसे लेकर शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू को पत्र लिखकर संपर्क किया।
इस संबंध में शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष ने भारत के विदेश मंत्री ने एस जयशंकर से भी हस्तक्षेप की मांग की है। अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू को लिखे अपने पत्र में हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर अमेरिकी पुलिस का दाढ़ी पर प्रतिबंध तर्कसंगत नहीं है।
उन्होंने कहा कि दाढ़ी को बांध कर आसानी से गैस मास्क लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सिखों द्वारा अपने केस न काटना उनके गुरुओं और धर्म के प्रति प्रतिबद्धता है और न्यूयार्क पुलिस का सिख सैनिकों को दाढ़ी पहनने से रोकने का कानून सिखों की धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला है।
अमेरिका जैसे लोकतांत्रिक देश में सिख समुदाय के साथ इस तरह का भेदभाव ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के विकास में सिखों के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सिखों ने वहां रहकर देश की समृद्धि के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के रीति-रिवाजों को दुनिया के किसी भी हिस्से में पेश नहीं किया जा सकता, क्योंकि सिखों ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है।






