नई दिल्ली: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder Case) में कथित तौर पर शामिल गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाया गया है। वहीं, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 10 दिन के लिए दिल्ली पुलिस के रिमांड में भेज दिया है। सुरक्षा कारणों से सचिन बिशनोई को पटियाला हाउस कोर्ट की हवालात में पेश किया गया।
इससे पहले उसे अजरबैजान से प्रत्यर्पित किया गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट में पेशी के दौरान सचिन बिश्नोई ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। कमांडो ने चारो और से सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था।
#UPDATE | Delhi | Patiala House Court grants 10-day remand of Sachin Bishnoi alias Sachin Thapan to Delhi police. He was produced in Patiala House Court lock up due to security reasons. He was extradited from Azerbaijan and has been arrested by the Special Cell of Delhi police.… https://t.co/4paFXhy6oz
— ANI (@ANI) August 1, 2023
दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारी मामले में प्रगति पर नजर रखने के लिए अजरबैजान की राजधानी बाकू गए थे। अधिकारियों ने बताया कि बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को बाकू से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कराया गया। उल्लेखनीय है कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से पहचाने जाने वाले शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।






