चंडीगढ़: हरियाणा के हिसार में 6 अगस्त को इंशोध द्वारा छात्र हूंकार रैली का आयोजन किया जाना है इसी कार्यक्रम को लेकर आज जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला पहुंचे और 6 अगस्त को हिसार में होने वाली छात्र हुंकार रैली के लिए इनसो कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने के लिए पहुंचे।
इस कार्यक्रम में जना जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष इनसो के जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पंचकूला में जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पंचकूला में छात्र इकाई को संबोधित किया। की इनसो इस बार अपना 21वां स्थापना दिवस हिसार में मनाने जा रही है जिसको लेकर पंचकूला छात्र छात्राओं को निमंत्रण देने पहुंचे थे।
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज पंचकूला में आने का मकसद पंचकूला की इकाई को छात्र हुंकार रैली के लिए न्योता देना है। इनसो अपना 21वां स्थापना दिवस हिसार में मनाने जा रहा है और उन्होंने कहाकि स्थापना दिवस हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता ।
उन्होंने कहा कि जब भी स्थापना दिवस होता है छात्र-छात्राओं के मुद्दे की आवाज को बुलंद किया जाता है ओर सोशल इश्यू पर काम होता है। दिग्विजय चौटाला ने कहाकि इस बार होने वाला 21वां स्थापना दिवस इस 21वीं सदी के छात्र छात्राओं को एकजुट करेगा।
दिग्विजय चौटाला के छात्र संघ के चुनाव को लेकर कहा कि फेक्ट्स पर जाना चाहूंगा क्योंकि 2018 में जब हम आंदोलित थे और हम भूख हड़ताल पर बैठे थे यही सरकार थी तब हम सहयोगी के तौर पर नहीं थे बीजेपी की सरकार थी। सरकार ने परिणाम स्वरूप दो लेटर जारी किए एक मेरे नाम से जारी किया था जिसमें सरकार ने लिखा था कि हमने आपकी सारी मांगे मान ली है।
जजपा नेता ने कहा कि उसके तुरंत बाद सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया उसने कहा था कि प्रत्येक वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाए जाएंगे। ऐसे में जब अगला वर्ष आया तो उसमे अप्रत्यक्ष तौर पर चुनाव करवाए गए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हमें विश्वास है कि जल्द छात्र संघ के चुनाव होंगे।अगर छात्र संघ के चुनाव नहीं हुए तो 6 अगस्त को महारैली की जाएगी