पीपली (The News Air) हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के मामले में 3 व्यक्तियों कोगिरफ्तार किया है। इनकी पहचान साहिल विज निवासी बहादुरपुर होशियारपुर, जगराज सिंह निवासी रामपुर मेहराव रोपड़ रूप नगर पंजाब और लखविन्द्र सिंह निवासी मोरांवाली थाना गढशंकर होशियारपुर पंजाब के तौर पर हुई है। इनके कब्जे से 17 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है।
एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम बराडा पुल शाहबाद के नीचे मौजूद थी। सूचना के आधार पर आदेश अस्पताल के पास जीटी रोड पर ले-बाई से एक ट्रक की तलाशी राजपत्रित अधिकारी रणधीर
एएसआई राजपाल सिंह ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी साहिल विज, जगराज सिंह व लखविन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।






