चंडीगढ़ (The News Air) पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला के एक निजी स्कूल में 12 साल की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस वारदात को स्कूल के ही टीचर पर अंजाम देने के आरोप लगे हैं। घटना का पता लगने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय थाना पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा आरोपी टीचर पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बच्ची से भी पूछताछ की गई
बताया गया कि बच्ची स्कूल के हॉस्टल में रहती है। आरोपी ने वारदात को बीती रात अंजाम दिया। इसका पता लगने पर महिला पुलिसकर्मियों ने हॉस्टल जाकर जांच की। महिला पुलिस ने पीड़ित बच्ची से पूछताछ भी की। इसके बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, लेकिन पुलिस मामले की आगामी पड़ताल में जुटी है।






