चेन्नई: हॉकी के बहुप्रतीक्षित आयोजन हीरो एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी चेन्नई 2023 के लिये टिकट बिक्री शनिवार को शुरू हो गयी। हॉकी के प्रशंसक और प्रेमी अब यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम के गेट नंबर एक पर सुबह 11.00 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच टिकट खरीदकर एशिया की शीर्ष हॉकी टीमों को खिताब के लिये लड़ते हुए देखने के लिये अपनी सीटें सुरक्षित कर सकेंगे। स्टेडियम के कलैगनार सेंटेनरी पवेलियन लेवल एक, ईस्ट स्टैंड और साउथ स्टैंड के लिये टिकट खरीदे जा सकते हैं।
पूर्व क्रिकेटर की पत्नी का पंजाबी फिल्म में डेब्यू: Raj Kundra के साथ ‘Mehr’ मूवी में नजर आएंगी Geeta Basra
मुंबई (Mumbai) / जालंधर (Jalandhar): 14 जनवरी (The News Air) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री (Pollywood) में जल्द ही धमाकेदार एंट्री होने...