मुंबई: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के नसरुल्लाह से दोस्ती कर पाकिस्तान जा चुकी अंजू का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि पाकिस्तान जाने की फिराक में एक और अंजू यानी गजल परवीन को पुलिस ने प्लेन में सवार होने से रोक दिया। खबरों के मुताबिक ये लड़की नाबालिग है जो अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी। एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने उसे कस्टडी में ले लिया। जिसके बाद नाबालिग को CISF जवानों ने एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया।
एयरपोर्ट पुलिस की पूछताछ में पता चला कि लड़की लाहौर में अपने प्रेमी से मिलने जा रही थी। नाबालिग ने पुलिस को ये भी बताया कि करीब एक साल पहले लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम पर लाहौर के एक शख्स असलम लाहौरी से हुई थी। वो उसी से मिलने पाकिस्तान जा रही थी। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार 28 जुलाई, दोपहर में 2 बजे एक लड़की दो लड़कों के साथ एयरपोर्ट पहुंची। जहां उसने पाकिस्तान का टिकट मांगा और उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था।
एयरपोर्ट स्टाफ ने पहले मजाक समझा, लेकिन पूछताछ के बाद लड़की ने उन्हें बताया कि वह पाकिस्तानी है और उसका नाम गजल परवीन है। लड़की ने उन्हें बताया कि वह इस्लामाबाद की रहने वाली है। अपनी बुआ के साथ तीन साल पहले भारत आई थी। वह सीकर के श्रीमाधोपुर में रह रही थी। कुछ दिन पहले उसका बुआ से झगड़ा हो गया। इसके बाद वह शुक्रवार सुबह बस से जयपुर पहुंच गई। अधिकारियों ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और पुलिस ने उसके परिवार को सूचित कर दिया है, जो इस बात से बेखबर थे, कि उनकी लड़की किसी लड़के से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी।