Rohtak Crime: हरियाणा के रोहतक जिले के डोभ गांव के हनुमान मंदिर में एक युवक की ईंट मार मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम मनोज उम्र 24साल के रूप में हुई है। जैसे सुबह पुलिस को इस हत्या के बारे में सूचना मिली बहु अकबरपुर थाना पुलिस मौके अपर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पाया की मृतक के सिर पर ईंट से मार कर कई वार किए हुए जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।शुरुवाती जांच पाया कि मृतक गांव की रहने वाली एक लड़की को प्रेम प्रसंग के चलते दो साल पहले गांव से भगा कर ले गया था। जिसके बाद पुलिस ने लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। वहीं लड़की की शादी कहीं और उसके परिजनों ने कर दी थी।
मृतक ने लड़की के भाई को ताना मारा कि उसको कहीं भेज दो मैं फिर उसको लेकर भाग जाऊंगा।जब लड़के ने इस बात को अपने परिजनों को बताया तो उसके परिवार वालो ने उसे मंदिर में पकड़ लिया पहले तो उसकी पिटाई शुरू की वहीं लड़की के भाई ने उसके सिर में ईंट से कई वार कर दिए। मृतक ने मौके पर ही दम तोड दिया।
पुलिस ने लड़की के आरोपी भाई समेत सात लोगो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।वहीं मृतक परिवार में एकेला सदस्य था उसके माता पिता और बहन की पहले ही मौत हो चुकी थी।अब उसकी भी हत्या के बाद उसका परिवार खत्म हो गया है।