NRI ने होटल कारोबारी परिवार पर लगाया 6 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

0
होटल

अमृतसर (The News Air) : चीफ खालसा दीवान के पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह चड्ढा और उनके बेटे इंदरप्रीत सिंह चड्ढा के परिवार पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। आरोप लगाने वाला नार्वे का रहने वाला एनआरआई बलजिंदर सिंह है। अमृतसर में प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान बलिजंदर सिंह ने बताया कि इंदरप्रीत सिंह के बेटे हरप्रीत सिंह चड्ढा, प्रभप्रीत सिंह चड्ढा उर्फ़ अंगद और इंदरजीत कौर चड्डा द्वारा उन्हें होटल में पार्टनरशिप के लिए कहा गया। वह इसके लिए सहमत हो गए। उनसे अलग-अलग तारीख पर लगभग 6 करोड के लिए गए। मगर ना तो उन्हें होटल में कोई पार्टनरशिप दी गई ना ही उन्हें कोई शेयर दिए गए। उन्होंने इस बारे में कई बार पुलिस में शिकायत की। लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल रहा। उल्टा जान से मारने की धमिकयां मिल रही है। दूसरी तरफ प्रभप्रीत सिंह चड्डा उर्फ अंगद का कहना है कि उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं।

बलजिंदर सिंह द्वारा अपनी पार्टनरशिप और अपने हिस्से के प्रॉफिट को लगातार उन से लिया गया है। उनके पास बलिजंदर सिंह के हस्ताक्षर किए हुए वाऊचर पड़े हुए हैं। बलिजंदर सिंह ने दरबार साहिब के नजदीक होटल लिया था। इसमें उसे काफी नुकसान हुआ। बाद में उसने इस्लामाबाद इलाके में शराब के ठेके लिए थे । वहां पर भी उसे काफी नुकसान हुआ। अपने इस नुकसान को उनसे भरने के लिए झूठी शिकायतें कर रहा है।

0 0 votes
Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments