बठिंडा (The News Air) पंजाब के बठिंडा जिले के सरकारी अस्पताल में नर्सों का डीजे पर डांस का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। नर्सों ने सरकारी आदेशों को ताक पर रख अस्पताल में लगे डीजे पर जमकर भंगड़ा डाला। वीडियो में नर्स डीजे पर बज रहे गानों पर खूब थिरकती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सेहत विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अस्पतालों के आसपास लाउडस्पीकर लगाने पर सरकार ने सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है। बावजूद इसके बठिंडा की स्थानीय मंडी स्थित सरकारी अस्पताल में सरकारी कर्मचारियों ने सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा दीं। अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारियों ने नियमों की परवाह किए बिना तीज का त्योहार मनाया। हद तो तब हो गई जब नर्सों ने डीजे लगाकर भंगड़ा डाला।
सरकारी अस्पताल में भंगड़ा डालतीं नर्स।
सीनियर मेडिकल अफसर ने मिशन इंद्र धनुष की ली आड़
वहीं, नर्सों को ऐसा करने से रोकने के बजाय सीनियर मेडिकल अफसर भी उनके साथ जमकर थिरकती हुई नजर आईं। वहीं, इस संबंध में जब अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पामिल बंसल से बात की गई तो उन्होंने मिशन इंद्र धनुष की आड़ लेकर सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को होना है।
जानकारी देतीं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. पामिल बंसल।
प्रोत्साहन के लिए बुलाईं गर्भवती महिला और नर्सिंग स्टूडेंट्स
इवेंट में ऑनलाइन एंट्री करनी होगी। इसके लिए अस्पताल के सभी फील्ड स्टाफ की ट्रेनिंग रखी गई थी। ट्रेनिंग में प्रोत्साहित करने के लिए गर्भवती महिलाओं और नर्सिंग स्कूल की लड़कियों को भी बुलाया गया था। इसके बाद बहुत ही कम समय के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समाजसेवी बलबीर वीरा।
सीनियर मेडिकल अफसर ने गलती स्वीकारी
हालांकि उन्होंने अस्पताल में आयोजित किए गए कार्यक्रम को लेकर गलती भी स्वीकार की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजन के लिए उन्होंने किसी से इजाजत नहीं ली, यह उनकी गलती है। उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए आगे से ऐसी बातों का ध्यान रखने की बात कही।
समाजसेवी सुखदेव सिंह तालीवाल।
समाजसेवियों ने दर्ज की आपत्ति
वहीं, दूसरी तरफ वायरल वीडियो पर समाजसेवियों ने भी आपत्ति दर्ज की है। समाजसेवी बलबीर वीरा और सुखदेव सिंह तालीवाल का कहना है कि सेहत विभाग का काम स्वास्थ्य सहूलियतें मुहैया करना है। न कि अस्पताल में डीजे लगाकर डांस करना और भंगड़ा डालना। समाजसेवियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार इस पर एक्शन लेकर तुरंत कार्रवाई करे।