नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि सरकार मानसिक स्वास्थ्य को भी अहमियत देती है तथा इससे जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने जैसे काम ‘मिशन मोड’ पर किए जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निपटने की दिशा में ‘‘मिशन मोड” में काम किया जा रहा है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की मेजबानी में यहां विज्ञान भवन में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि समाज अब भी मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से नहीं लेता। (एजेंसी)