खन्ना (The News Air) अगर आप खुद को खतरों के खिलाड़ी मानते हो तो पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना में राड़ा साहिब होकर जगेड़ा पुल तक जाने वाली सड़क से गुजरो। इसका हाल ऐसा है कि रोड पर दोपहिया वाहन तो दूर की बात, कार और ट्रक लेकर जाना भी खतरे से खाली नहीं है। करीब 6 सालों से इसका यह हाल है। अब तो सड़क कम गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
इंजीनियर जगदेव सिंह बोपाराय ने कहा कि 5 साल कांग्रेस रही। अब डेढ़ साल आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन दोनों सरकारों के समय में सड़क नहीं बनी। कांग्रेस ने पैचवर्क कराया था, जिसके कुछ समय बाद फिर सड़क टूट गई। रोजाना हादसे होते हैं। कई लोगों की जान जा चुकी है। यह सड़क खन्ना को बीजा के रास्ते अहमदगढ़, मलेरकोटला, संगरूर और डेहलों से जोड़ती है।
रोड की हालत दिखाते ग्रामीण।
ड्राइवर बोले- रोज नुकसान करवाकर जाते हैं
इस सड़क से गुजरने वाले ट्रक और बस ड्राइवरों ने आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों का रोज नुकसान होता है। जब लोडेड वाहन गड्ढों में गिरते हैं तो कभी टायर फट जाता है तो कभी एक्सेल टूट जाता है। 20 किलोमीटर का सफर 2 घंटे में धीरे-धीरे जाकर तय करना पड़ता है। अब आदत-सी बन गई है, लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं है।
जल्द रखेंगे नींव पत्थर- विधायक ग्यासपुरा
वहीं पायल से आप विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि सड़क का टेंडर लग चुका है। पहली बार होगा कि यह सड़क हिस्सों में नहीं बनेगी। बीजा से लेकर जगेड़ा तक पूरी सड़क एक ही बार में बनेगी। ऐसी सड़क होगी कि बेशक बम गिरा देना टूटेगी नहीं। इसका नींव पत्थर जल्द रखा जाएगा।