अमृतसर (The News Air) पंजाब के 9 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। पंजाब में आज फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और अमृतसर में बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में अलसुबह बारिश होने के कारण सुबह के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन हिमाचल में बारिश के कारण भाखड़ा बांध को लेकर चिंता बढ़ी है।
आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भाखड़ा डैम में आज का जलस्तर 1655.75 फीट है। यह बीते दिन से 1.09 फीट अधिक है। भाखड़ा डैम में पानी की आमद 57549 क्यूसेक दर्ज की गई है, जबकि भाखड़ा डैम से टरबाइनों के माध्यम से 40971 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया। भाखड़ा से नंगल डैम से नंगल हाइडल नहर में 12350 क्यूसेक, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10150 क्यूसेक, जबकि सतलुज दरिया में 18600 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
आने वाले 3 दिनों में हिमाचल में भारी बारिश होने की चेतावनी है, जिसके चलते भाखड़ा बांध में पानी का स्तर रोजाना 1 से 2 फीट बढ़ने का अनुमान है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह से 15 दिन में भाखड़ा प्रबंधन बोर्ड को पानी छोड़ना पड़ सकता है।

अमृतसर में बाढ़ पीड़ितों से बातचीत करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी।
अमृतसर में उतरा पानी
वहीं, कत्थूनंगल नहर में दरार के बाद तुंगपाई ड्रेन में बड़ा पानी का स्तर अब कम हो गया है। कई राम नगर, संधू एनक्लेव आदि इलाकों से पानी उतर गया है, लेकिन ड्रेन के आस-पास बनी झुग्गियां अभी भी नाले के पानी की चपेट में हैं।
जिला प्रशासन ने 150 के करीब झुग्गियों के लोगों को निकाल सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है। ACP नॉर्थ दविंदर खोसा ने बताया कि हालात व ड्रेन में पानी के स्तर पर नजर रखे हुए हैं। अगर कुछ भी चिंताजनक हुआ तो रेस्क्यू टीमें तुरंत हरकत में आ जाएंगी।

पटियाला में चल रहा राहत कार्य। घग्घर के किनारों को मजबूत करने के लिए दिन रात टीमें लगी हुई हैं।
पटियाला में भी हालात सुधर रहे
वहीं अब पटियाला में भी स्थानीय प्रशासन हालातों को सुधारने में लगा हुआ है। रामपुर पड़ता में मोटर की सहायता से पानी को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं घग्गर के लेवल पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए आस-पास के इलाकों में स्प्रे भी करवाया है, ताकि बाढ़ का पानी उतरने के बाद लोगों को बीमारियों से न जूझना पड़े।






