The News Air: एलॉन मस्क ने जबसे ट्विटर की कमान संभाली है वो आए दिन कोई ना कोई नया बदलाव करते रहते हैं। अब खबर आई है कि ट्विटर की चिड़िया को भी उड़ा दिया गया है और अब इसकी प्रोफाइल पर X ने कब्जा कर लिया है। अगर आप x.com पर जाएंगे तो ट्विटर तुरंत खुल जाएगा। एलॉन मस्क और ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो के प्रोफाइल बैज में भी बदलाव आ गया है। नीली चिड़िया की जगह अब एक्स दिखाई दे रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है…..






