DLF Q1 Results: रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ (DLF) ने शुक्रवार 21 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 12 फीसदी 526.11 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 469.21 करोड़ रुपये था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की क्योंकि मार्च तिमाही में इसका मुनाफा 570 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का मुनाफा एनालिस्ट्स के अनुमानों से अधिक रहा है।
DLF के कारोबार से रेवेन्यू में भी जून तिमाही में मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह सालाना आधार पर 1 फीसदी गिरकर करीब 1,423 करोड़ रुपये रहा। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,441 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर रेवेन्यू करीब 2 फीसदी कम रहा।
DLF का कुल इनकम जून तिमाही में 1,521.71 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 1,516.28 करोड़ रुपये के मुनाफे से अधिक है। कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में 1,148.27 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,170.52 करोड़ रुपये था।
DLF का जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 396 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 4 फीसदी कम है। इस बीच, पहली तिमाही के लिए कंपनी का मार्जिन भी घटकर 27.8% रह गया, जबकि एक साल पहले यह 28.6% था। नतीजों के ऐलान के अलावा DLF ने मुंबई के रियल एस्टेट बाजार में दोबारा उतरने की भी जानकारी दी।
DLF ने बताया कि जून तिमाही में उसकी नई सेल्स बुकिंग 2,040 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने एक बयान में कहा, “हम घरों की मांग को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं। हम इस वित्त वर्ष के दौरान बाजार में नए प्रोडक्ट्स लाने की तैयारी कर रहे हैं। हमारा मानना है कि मजबूत मांग आउटलुक के साथ-साथ हमारे कारोबार के लिए इकोनॉमी के संकेत भी अच्छे हैं।”
DLF के नतीजे शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार खत्म होने के बाद आया। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 500.75 रुपये के भाव पर बंद हो गए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4.05% की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों का भाव करीब 31.72% बढ़ा है।






