बनारस के उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) ने निवेशकों को हैरान कर दिया है। 21 जुलाई को इसके शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज में धमाकेदार एंट्री हुई। स्टॉक मार्केट के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा। बाजार में बड़ी गिरावट आई। इसके बावजूद उत्कर्ष के स्टॉक में 92 फीसदी का उछाल आया। BSE Sensex हफ्ते के अंतिम दिन करीब 900 फीसदी लुढ़का। उम्मीद के मुताबिक, यह शेयर 60 फीसदी के उछाल के साथ एनएसई पर 40 रुपये पर खुला। इस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 25 रुपये के भाव पर शेयर जारी किए थे। शुरुआत में इसमें थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग दिखी। यह 37.20 रुपये पर आ गया। लेकिन, अच्छी वैल्यूएशन और निवेशकों की दिलचस्पी की वजह से यह चढ़ने लगा।
पहले दिन ही लगा अपर सर्किट
सुबह में एक समय यह स्टॉक 48 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। उसके बाद बाकी कारोबार समय में इसमें अपर सर्किट लग गया। आम तौर पर हर नई लिस्टिंग के लिए अपर सर्किट एक्सचेंज तय करता है। इस शेयर के लिए 40 रुपये के ओपननिंग प्राइस पर इसके लिए 20 फीसदी अपर सर्किट था, जो 48 रुपये आता है। बीएसई में यह शेयर 39.95 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी अच्छा रहा। बीएसई पर 1.51 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि एनएसई पर यह आंकड़ा 26.54 करोड़ रहा। 2023 में यह दूसरी सबसे शानदार लिस्टिंग है। इससे शानदार लिस्टिंग Ideaforge Technology की हुई थी। 7 जुलाई को इसके शेयर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के दिन शेयर 92.8 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए थे।
उत्कर्ष बैंक के बिजनेस की शानदार ग्रोथ
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक तेजी से बढ़ने वाले बैंकों में से एक है। इसके ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो की ग्रोथ अच्छी रही है। इसने आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके शेयरों का प्राइस बैंड 23-25 रुपये था। बैंक ने अपने कुल कारोबार में माइक्रो-बैंकिंग बिजनेस की हिस्सेदारी घटाई है। यह FY21 csx 82 फीसदी थी, जो मार्च FY23 में घटकर 66 फीसदी पर आ गई। माइक्रोबैंकिंग लोन की CAGR 16 फीसदी रही है। नॉन-माइक्रो बैंकिंग लोन की CAGR FY21-FY23 के दौरान 77 फीसदी रही है।
26 राज्यों में बैंक की मौजूदगी
इस बैंक की मौजूदगी 26 राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों में है। इसके 830 बैंकिंग आउटलेट्स हैं। प्रॉफिट की CAGR 90 फीसदी रही है। मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी-रिसर्च प्रशांत तापसे ने कहा कि इस बैंक की अच्छी ग्रोथ जारी रहने की संभावना है। उन्होंने इसके शेयरों से 50-60 फीसदी लिस्टिंग गेंस का अनुमान व्यक्त किया था। बैंक ने अपने शेयरों का प्राइस सही रखा था। इसके बेहतर मैनेजमेंट और बिजनेस की अच्छी ग्रोथ को देखते हुए एनालिस्ट्स ने इस आईपीओ को अच्छा बताया था।






