Hindustan Zinc Ltd (HZL): जून तिमाही में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 36.48 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,964 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में गिरावट की मुख्य वजह उसकी इनकम में कमी रही। हिंदुस्तान जिंक जाने-माने उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाले वेदांता ग्रुप की कंपनी है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,092 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-जून 2023 में कंपनी की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम 7,564 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी की इनकम 9,697 करोड़ रुपये थी। संबंधित अवधि में कंपनी का कुल खर्च घटकर 4,954 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह खर्च 5,025 करोड़ रुपये था। कंपनी जिंक, लेड (शीशा) और सिल्वर का प्रॉडक्शन करती है।
कुछ हफ्ते पहले Hindustan Zinc ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी थी। कंपनी बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहले डिविडेंड का ऐलान किया गया था। हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड ने प्रति शेयर 350 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था। कंपनी ने डिविडेंड के तौर पर कुल 2957.72 करोड़ रुपए बांटने का ऐलान किया था।
कुछ महीने पहले आई खबर के मुताबिक, वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd.) में अपने लगभग सभी शेयर गिरवी रख दिए थे। इस कंपनी में वेदांता की 64.92 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि 29.5 फीसदी सरकार के पास है। वेदांता ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया था कि उसने फंड जुटाने के लिए कंपनी में अपनी हिस्सेदारी गिरवी रखी है।






