नई दिल्ली/कोलकाता (The News Air) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जहां आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) शहीद दिवस मना रही है। वहीं कोलकाता के धर्मतला में जुलूस का आयोजन किया गया है। उस मीटिंग में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) सहित TMC के कई आला नेता अपना वक्तव्य रख रहे हैं।
आज इस दौरान CM ममता ने मणिपुर मुद्दे पर केंद्र सरकार और PM मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने PM मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, “आपने (बीजेपी) ‘बेटी बचाओ’ का नारा दिया था, अब आपका नारा कहां है? आज मणिपुर जल रहा है, पूरा देश जल रहा है। बिलकिस बानो मामले में आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। पहलवान मामले में बृज भूषण सिंह को भी जमानत मिल गई। आने वाले चुनाव में देश की महिलाएं आपको देश की राजनीति से बाहर कर देंगी।”
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says, "I want to ask PM Modi did the incident in Manipur not hurt you even a little? You point fingers at West Bengal but don't you have love for sisters and mothers? Till when daughters will be burnt, Dalits, minorities will be killed,… pic.twitter.com/wDl8aL008i
— ANI (@ANI) July 21, 2023
उन्होंने यह भी कहा कि, “मैं PM मोदी से पूछना चाहती हूं कि क्या मणिपुर की घटना से आपको थोड़ा भी दुख नहीं हुआ? आप पश्चिम बंगाल पर उंगली उठाते हैं लेकिन क्या आपको बहनों और माताओं से प्यार नहीं है? कब तक बेटियां जलाई जाएंगी, दलित, अल्पसंख्यक मारे जाएंगे, लोग मारे जाएंगे? हम मणिपुर नहीं छोड़ेंगे, उत्तर पूर्वी बहनें हमारी बहनें हैं।”
वहीं वार्षिक ‘शहीद दिवस’ कार्यक्रम में TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि, “मैं हमारी नेता ममता बनर्जी की अनुमति लेकर यहां से घोषणा करता हूं कि, जिस तरह से बीजेपी हमारे फंड (राज्य को) को रोक रही है – हम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन दिल्ली जाएंगे। 5 अगस्त को, हम सभी बीजेपी नेताओं के घरों का शांतिपूर्वक घेराव करेंगे।”
I announce from here after taking the permission of our leader Mamata Banerjee. The way BJP is stopping our funds (to the state) – we will go to Delhi on 2nd October, on the day of Gandhi Jayanti…On 5th August, we will gherao all BJP leaders' houses peacefully: TMC MP Abhishek… pic.twitter.com/cN7rD9ItwX
— ANI (@ANI) July 21, 2023
जानकारी दें कि, TMC हर साल 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल में शहीद दिवस मनाती है। यह उन 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में मनाया जाता है, जिनकी 21 जुलाई 1993 को तत्कालीन कांग्रेस नेता ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय मार्च के दौरान कोलकाता में पुलिस की गोली से मौत हो गई थी। उस समय राज्य में CPIM के नेतृत्व वाले वाममोर्चा का शासन था।