IBPS Clerk Registration 2023 Last Date: बैंक में नौकरी की इच्छा रखते हैं तो इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये वैकेंसी क्लर्क पद के लिए हैं और आईबीपीएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन, एप्लीकेशन लिंक आज बंद कर देगा. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें. इन भर्तियों के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज यानी 21 जुलाई 2023 दिन शुक्रवार है. आज के बाद आपक ये मौका नहीं मिलेगा.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से क्लर्क के कुल 4045 पद भरे जाएंगे. वे बैंक जो इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं, उनके नाम हैं – बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया.
नोट करें जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने, एप्लीकेशन में सुधार करने और फीस जमा करने की लास्ट डेट आज यानी 21 जुलाई ही है. प्री एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉलेज लेटर, एग्जाम का आयोजन और ऑनलाइन एग्जाम के कॉल लेटर डाउनलोड का काम अगस्त महीने में होगा. प्री के बाद मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2023 महीने में होगी और अप्रैल 2024 तक प्रोविजनल एलॉटमेंट हो जाएगा.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए आपको इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ibps.in. यहीं से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं और अप्लाई भी किया जा सकता है.
देना होगा इतना शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए आपको जनरल कैटेगरी का होने पर 850 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और ईएक्सएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये देने होंगे.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.