फरीदकोट (The News Air) फरीदकोट के आईजी रहे प्रदीप यादव के नाम पर लाखों रुपए बाबा दयालदास हत्याकांड में पीड़ित पक्ष से लेने व मांगने के आरोप में विजिलेंस की सिफारिश पर नामजद SP गगनेश कुमार, डीएसपी सुशील कुमार, सस्पेंड SI खेमचंद्र पराशर, डेरा गोशाला बीड़ सिक्खावाले के महंत मलकीत दास व जसविंदर सिंह ठेकेदार में से आरोपी डीएसपी सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद अब दूसरे अन्य सभी चारों आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
उक्त चारों आरोपियों में एसपी गगनेश कुमार को छोड़कर, सस्पेंड SI खेमचंद्र पराशर, डेरा गोशाला बीड़ सिक्खावाले के महंत मलकीत दास व जसविंदर सिंह ठेकेदार को अदालत द्वारा जल्द से जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने को कहा है, बताया जा रहा है कि अदालत द्वारा 21 अगस्त तक पुलिस को आरोपियों को अदालत में पेश करने की मोहलत दी गई है, जबकि एसपी गगनेश कुमार के बारे में आशंका जताई जा रही है कि उन्हें जल्द ही विजिलेंस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौर हो कि, 2 जून 2023 को बाबा हरका दास डेरा प्रमुख बाबा गगनदास की शिकायत पर जांच-पड़ताल उपरांत विजिलेंस की सिफारिश पर फरीदकोट के तत्कालीन SP गगनेश कुमार, तत्कालीन DSP सुशील कुमार, IG दफ्तर में कार्यरत रहे SI खेमचंद्र पराशर, महंत मलकीत दास व जसविंदर सिंह ठेकेदार को नामजद किया गया था।






