Share Market LIVE: शेयर बाजार में शुक्रवार (21जुलाई) भारी बिकवाली दर्ज की जा रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स पर 689.83 अंक यानी 1.02 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 66,882.07 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 181.65 अंक यानी 0.91 फीसदी की टूट के साथ 19,797.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में विप्रो और एचसीएल टेक में 3 फीसदी से ज्यादा टूट देखने को मिली.
IT स्टॉक्स में तेज गिरावट
बाजार पर दबाव बनाने का काम IT स्टॉक्स कर रहे हैं। NSE पर Nifty IT इंडेक्स 3.5% टूट गया है। इंडेक्स में खराब गाइडेंस के चलते Infosys Share 8% फिसल गया है। HCL Tech और Persistent के शेयर 2-2 फीसदी नीचे हैं। इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजारों में लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई थी। BSE Sensex 474 अंक ऊपर 67,571 पर बंद हुआ था।
निफ्टी के टॉप गेनर्स एंड लूजर्स
वहीं आज निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में डिविस लैब, अदानी एंटरप्राइजेज, एसबीआईएन, एलटी, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले, आईटीसी, सीआईपीएलए, बीपीसीएल, सन फार्मा, कोटक बैंक, टाइटन, मारुति, एनटीपीसी है।
साथ ही निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में एचसीएल टेक, इंफी, विप्रो, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेकएम, टीसीएस, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्रा सीमेंट, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, यूपीएल, हीरो मोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डी, बजाज-ऑटो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस है।






