लखनऊ: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider Case) को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे है। वहीं, बुधवार को उत्तर प्रदेश डीजीपी कार्यालय ने एक संक्षिप्त नोट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि सीमा के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान अधिकृत पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते के साथ एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किया गया है।
उत्तर प्रदेश डीजीपी कार्यालय ब्रीफ नोट किया जारी
डीजीपी कार्यालय ने एक संक्षिप्त नोट जारी करते हुए कहा, “… सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, चार मोबाइल फोन, पांच पाकिस्तान-अधिकृत पासपोर्ट, अधूरे नाम और पते के साथ एक अप्रयुक्त पासपोर्ट और आईडी कार्ड बरामद किया गया है। उनकी जांच चल रही है। वह अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई और जिला पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।”
ब्रीफ नोट के अनुसार, ‘सीमा हैदर के खिलाफ 4 जुलाई को मामला दर्ज किया गया। स्थानीय पुलिस की जांच में प्रकाश में आया कि सीमा गुलाम हैदर व सचिन मीणा साल 2020 में पबजी ऑनलाइन गेम के माध्यम से सम्पर्क में आयें थे, दोनों के बीच पब्जी गेम के जरिए ही नजदीकियां बढीं और दोनों एक दूसरे का नंबर आपस में शेयर करके वाट्स एप पर बातचीत करने लगे।’
Seema Haider case | Uttar Pradesh DGP office issues a brief note – "…Two video cassettes, four mobile phones, five Pakistan-authorised passports, one unused passport with incomplete name and address & ID card recovered from Seema Haider. Investigation of their same is underway.… pic.twitter.com/4XllIwuLOw
— ANI (@ANI) July 19, 2023
13 मई को वह काठमांडू होते हुए अवैध तरीके से भारत आई
संक्षिप्त नोट ने यह भी कहा गया, ’10 मार्च 2023 को सीमा हैदर नेपाल पहुंची, इसी दिन सचिन मीणा भी भारत से नेपाल पहुंच गया। 17 मार्च तक दोनों काठमांडू में साथ रहे। 17 को सीमा हैदर पाकिस्तान वापिस चली गई। इसके बाद 11 मई को वह अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से चली, 13 मई को वह काठमांडू होते अनाधिकृत रूप से भारत आ गई और सचिन मीणा के साथ बुपुरा में किराये के मकान में रहने लगी।
इस सम्बंध में थाना रबूपुरा पर अभियोग पंजीकृत कराया गया और तीन लोगों सचिन मीणा, सीमा गुलाम हैदर और नेत्रपाल उर्फ नित्तर (सचिन मीणा के पिता) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वर्तमान में सभी जमानत पर बाहर है। मामले की पड़ताल की जिम्मेदारी यूपी एटीएस को सौंपी गई। इसके बाद अब तक जो तथ्य सामने आए हैं, वो कुछ इस तरह हैं।’
नोट के मुताबिक, ‘सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर साल 2019 से काम करने के लिए सउदी अरब गया हुआ है, जो सीमा हैदर को घर खर्चा हेतु 70-80 हजार रुपये प्रतिमाह (पाकिस्तानी रुपये) सऊदी से भेजता था, जिसमें से मकान किराया, बच्चों की स्कूल फीस, आदि घर के खाने खर्चे के बाद यह 20-25 हजार रुपये प्रति माह की बचत करती थी।
भारत आने के लिए सीमा ने बेचा मकान
यूपी पुलिस ने नोट में बताया, ‘पूछताछ में सीमा ने बताया कि उसने अपने गांव में 1 लाख रुपये की 20 माह की 2 कमेटी भी डाल रखी थी। साल 2021 में दोनो कमेटी खुलने के बाद करीब 2 लाख रुपये इकठ्ठा हो गये थे। इसके पास 4-5 लाख रुपये सालाना बच जाता था। यह अपनी बचत का सारा पैसा मकान मालिक की बेटी के पास रखती थी। 1 लाख रुपये हैदर के पिताजी ने भेजे थे और 5-6 लाख रूपयें इसकी बचत के थे और इसके अतिरिक्त एक बार हैदर ने 2 लाख 50 हजार रुपये सऊदी से एक साथ भेजे थे, कुछ पैसे और रिश्तेदारों की मदद से 12 लाख रुपये का 39 गज का मकान इसने अपने नाम खरीदा लिया था। मकान खरीदने के लगभग 3 महीने बाद जनवरी 2022 में इसने यह मकान 12 लाख में बेच दिया, क्योंकि इसे सचिन मीणा के पास भारत आना था।’






