राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर सोनिया गांधी की फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- “मां, प्रेशर में भी दया का आदर्श उदाहरण.” इस फोटो में सोनिया गांधी ऑक्सीजन मास्क पहने नजर आ रही हैं.
कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बताया कि चार्टर्ड प्लेन में ऑक्सीजन की कमी आई थी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस प्लेन से बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे. इमरजेंसी लैंडिंग के बाद दोनों भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में रुके रहे. इस दौरान भोपाल के कांग्रेस नेताओं ने वहां पहुंचकर उनसे मुलाकात की. करीब डेढ़ घंटे भोपाल एयरपोर्ट पर रुकने के बाद दोनों रात 9.35 बजे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस प्राइवेट जेट से सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेंगलुरु से दिल्ली जा रहे थे, उसमें प्रेशराइजेशन फंक्शन में पायलट को कोई गड़बड़ी पता चली थी. इसके बाद ऐहतिहातन भोपाल एटीसी से लैंडिंग को लेकर बात की गई. इजाजत मिलने पर इमरजेंसी लैंडिंग की गई.
बता दें कि विपक्षी एकता की दूसरे दिन की बैठक मंगलवार को बेंगलुरु में हुई. 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष के 26 दल एक साथ आए हैं. इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA तय किया गया है. इसका मतलब इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस है.
इसका ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. उन्होंने कहा- ‘समन्वय के लिए 11 सदस्यों की कमेटी और एक कार्यालय जल्द बनाया जाएगा. इसकी घोषणा मुंबई में होने वाली हमारी अगली बैठक में होगी.’