Bank of Maharashtra Q1 Results : पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। अप्रैल-जून तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 95 फीसदी का उछाल आया है और यह बढ़कर 882 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 451 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक का ग्रॉस NPA 2.28 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.74 फीसदी था।






