मानसा (The News Air) पंजाब के मानसा स्थित सरदूलगढ़ शहर में घग्गर नदी का पानी लगातार घुस रहा है। इससे शहर के हिस्से के करीब 100 घर पानी की चपेट में आ गए हैं। वहीं, आर्मी की टीमें लगातार रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रही हैं। आर्मी की टीमों द्वारा बोट के जरिए पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर राहत कैंपों में भेजा जा रहा है।

लोगों को बोट से रेस्क्यू करते आर्मी के जवान।
लोगों को बाहर निकलने का नहीं मिला समय
वहीं, रेस्क्यू कर निकाले गए लोगों का कहना है कि देर रात पानी इतना आया कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाए, जिसके चलते उन्हें अब आर्मी की टीमें रेस्क्यू कर लेकर आई हैं। उनका कहना है कि घरों में सामान खराब हो गए हैं। पानी घरों के ऊपर पहुंच चुका है, कुछ लोग घरों की छत पर अभी भी बैठे हुए हैं।






