नई दिल्ली/बेंगलुरु. जहां एक तरफ केंद्रीय अपराध शाखा ने कर्नाटक के बेंगलुरु (Bangluru) से आतंकवाद के 5 संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्तौल, कारतूस, आग्नेयास्त्र और विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की एक बड़ी खेप बरामद की है। वहीं इस मामले पर अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बोम्मई (Bommai) भी मुखर हो चुके हैं और इसे एक बहु बड़ी साज़िश बताया है।
मामले पर कर्नाटक के पूर्व CM बोम्मई ने कहा कि, “यह एक बहुत बड़ी साजिश है। वे बेंगलुरु में सिलसिलेवार बम धमाके करना चाहते थे। मुझे लगता है कि यह मामला अब NIA को सौंप दिया जाना चाहिए।”
There is a big conspiracy. They wanted to do serial bomb blasts in Bengaluru. This case should be handed over to NIA, says former Karnataka CM Bommai https://t.co/qqDJb06lOw pic.twitter.com/BKSJUfTgXM
— ANI (@ANI) July 19, 2023
जानकारी दें कि, कर्नाटक के बेंगलुरु से सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने आतंकवाद के 5 संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके पास से पिस्तौल, कारतूस, आग्नेयास्त्र और विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की एक बड़ी खेप पकड़ी है।
मामले पर पुलिस ने बताया कि पांचों संदिग्ध पिछले दिनों हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए गए 21 लोगों में से हैं। वहीं पुलिस की मानें तो, संदिग्धों का सरगना सेलफोन के जरिये इनके संपर्क में था। वह पहले जेल में बंद था और फिलहाल फरार है। सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों को एक बड़ी साजिश की योजना बनाते समय सुल्तानपाल्या इलाके के कनकनगर में स्थित एक पूजा स्थल के पास से पकड़ा गया। वहीं सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांचों संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।