The News Air: गोल्ड में 19 जुलाई को हल्की नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में 12:15 बजे सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 12 रुयये यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 59,751 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 18 जुलाई को सोने का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 59,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था। विदेशी बाजार में सोने का वायदा भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 1.70 डॉलर यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1,979.10 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स 0.031 डॉलर यानी 0.120 फीसदी की कमजोर के साथ 25.22 डॉलर प्रति औंस था। इस महीने एमसीएक्स पर गोल्ड में अब तक 2.78 फीसदी मजबूती आई है। इस दौरान सिल्वर फ्यूचर्स में 8.75 फीसदी की तेजी आई है।
ब्रोकरेज फर्म IIFL में वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने कहा कि अनुमान के मुताबिक 18 जुलाई को गोल्ड में 1.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसकी वजह यह है कि गोल्ड और सिल्वर की मांग बढ़ी है। सोने को निवेश का सबसे सुरक्षित माध्यम माना जाता है। अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े डेटा कमजोर रहने से डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है। इससे सोने को सपोर्ट मिला है। गुप्ता ने गिरावट पर गोल्ड में खरीदारी की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गोल्ड के लिए पहला सपोर्ट 59,400 पर है। इसके बाद 59,000 रुपये पर सपोर्ट है। रेसिस्टेंस 59,900 रुपये पर है। इसे पार कर लेने के बाद रेसिस्टेंस 60,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। स्टॉपलॉस 59,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगाना होगा। टारगेट 59,900 से 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा।
18 जुलाई को सोने में तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 100 रुपये चढ़कर 60,050 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में गोल्ड में तेजी का असर इसकी घरेलू कीमतों पर पड़ा। सिल्वर की कीमत भी 600 रुपये की मजबूती के साथ 77,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुईं। वैश्विक बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली।






