Sarkari Naukri Alert: बिहार से लेकर झारखंड और लखनऊ तक इन संस्थानों में विभिन्न पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. हर किसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट से लेकर योग्यता तक सब अलग है. आप किस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आवेदन का प्रोसेस क्या होगा, ऐसे ही डिटेल जानने के लिए आपको उस संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस देखना होगा. संक्षिप्त में जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं.
केजीएमयू भर्ती 2023
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1291 पद पर भर्ती निकली है. आवेदन 28 जून से हो रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है. इन पद पर चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इन पद पर आवेदन करने या इनके बारे में डिटेल जानने के लिए आपको केजीएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – kgmu.org. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 44 हजार रुपये से लेकर 1,42,000 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
ओएसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट
ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने ग्रुप बी और सी पद पर भर्ती निकाली है. सेलेक्शन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन के माध्यम से होगा. ओएसएससी के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ossc.gov.in. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 जुलाई 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 354 पद पर भर्ती होगी.
राजस्थान एएनएम भर्ती 2023
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एएनएम के बंपर पद पर भर्ती निकली है. आवेदन करने के लिए आरएसएमएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 8 अगस्त 2023. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से एएनएम यानी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के कुल 2058 पद भरे जाएंगे.
बीटीएससी फार्मासिस्ट रिक्रूटमेंट
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने फार्मासिस्ट पद पर भर्ती निकाली है. 12वीं पास हैं साथ ही फार्मेसी में डिप्लोमा लिया है तो इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2023 है. बीटीएससी के इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा – pariksha.nic.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1539 पद पर भर्ती होगी.
जेएसएससी जेआईटीओसीई भर्ती 2023
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के माध्यम से 904 पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 अगस्त 2023 है. इस तारीख को रात 11.59 बजे तक फॉर्म भरा जा सकता है. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए jssc.nic.in पर जाएं.
मझगांव डॉक रिक्रूटमेंट 2023
मझगांव डॉक शिपबिल्डिंग लिमिटेड ने बंपर पद पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 466 पद भरे जाएंगे. सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए mazagaondock.in पर जाएं.