नवांशहर (The News Air) पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के एसएसपी का चार्ज IPS डॉ. अखिल चौधरी ने संभाल लिया है। उनकी तैनाती AIG पर्सनल पंजाब चंडीगढ़ से भगत सिंह नगर में की गई है। वहीं, जिले के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना को AIG पर्सनल पंजाब चंडीगढ़ तैनात किया गया है।
परेशानी होने पर सीधे संपर्क कर सकते हैं लोग
उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता क्राइम बेसिस पुलिसिंग और जनता के साथ राफ्ता कायम रखना है। वहीं, सभी अफसर, सभी थानों के एसएचओ और चौकी प्रभारियों के साथ टीम वर्क के तहत काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पुलिस को सहयोग करें। कोई भी परेशानी हो तो वह DSP, एसएचओ या फिर उनसे संपर्क कर सकते हैं। सभी के लिए दरवाजे खुले हैं।