खरड़ (The News Air)पंजाब सरकार ने आज IAS-IPS समेत 22 अधिकारियों के तबादले कर दिए। तबादलों के आदेश जारी हो गए हैं और सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से जॉइन करने के आदेश हैं। आदेश जसविंदर कौर सिद्धू सेक्रेटरी पंजाब द्वारा जारी किए गए।
नए आदेशों के तहत, प्रदीप कुमार यादव को IG टेक्निकल सर्विस पंजाब, गुरदयाल सिंह IPS को DIG इंटेलिजेंस टू पंजाब SAS नगर, अजय मुलूजा को DIG एसटीएफ बठिंडा से बदलकर DIG फरीदकोट रेंज लगाया गया।
दीपक हिलोरी IPS को SSP फिरोजपुर तैनात किया गया है। अखिल चौधरी IPS को AIG पर्सनल पंजाब चंडीगढ़ से SSP शहीद भगत सिंह नगर भेजा गया है। गुरशरण दीप सिंह ग्रेवाल को SSP मलेरकोटला बनाया गया है।
इन अधिकारियों के भी तबादले किए गए
भागीरथ सिंह मीणा को AIG पर्सनल पंजाब चंडीगढ़ में तैनात किया गया है। स्वर्णदीप सिंह को AIG स्पेशल ब्रांच वन इंटेलिजेंस पंजाब SAS नगर में खाली पद पर तैनात किया गया है। भूपेंद्र सिंह को SSP मलेरकोटला से तब्दील कर कमांडेंट 3RB लुधियाना में तैनात करने के ऑर्डर हुए हैं।
PPS अधिकारी परमपाल सिंह को कमांडेंट फोर्थ कमांडो लगाया गया है। मनजीत सिंह ढेसी को SSP फाजिल्का, अवनीत कौर सिद्धू GPS को कमांडेंट 27RB-PAP जालंधर, सुरेंद्र पाल सिंह PPS को जोनल AIG सीआईडी फिरोजपुर लगाया गया है।
करणवीर सिंह PPS को स्पेशल ब्रांच पंजाब, मुख्त्यार राय PPS को AIG एसटीएफ बॉर्डर रेंज तथा AIG एसटीएफ रूपनगर रेंज का चार्ज दिया गया है। हरप्रीत सिंह IPS को DIG एडमिनिस्ट्रेशन SDM पंजाब लगाया गया है।
4 IAS और एक PCS भी बदले गए
राखी गुप्ता भंडारी को प्रिंसिपल सेक्रेटरी संसदीय मामलों के साथ टूरिज्म और कल्चरल अफेयर्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया। गुरकीरत पाल सिंह को एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी गृह विभाग के साथ फूड, सिविल सप्लाई और कंज्यूमर अफेयर्स और माइन्स सेक्रेटरी का चार्ज दिया गया है।
प्रियंक भारती को टेक्निकल एजुकेशन और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का सेक्रेटरी लगाया गया है। दीपर्वा लाकड़ा को सेक्रेटरी फाइनेंस नियुक्त किया गया। साथ में PIDB का मैनेजिंग डायरेक्टर भी बनाया गया है। प्रदीप सिंह बैंस को रेवेन्यू और पुनर्वास का डिप्टी सेक्रेटरी लगाया गया है।
तबादलों के आदेशों की प्रति…