इसके अलावा नए विजेट्स दिए गए हैं जिन्हें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले (AOD) का इस्तेमाल कर लॉक स्क्रीन पर जोड़ा जा सकता है। यूजर्स अपने सबसे अधिक इस्तेमाल वाले क्विक सेटिंग्स विजेट्स/टाइल्स को भी होम या लॉक स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं। इस अपडेट में कैमरा से जुड़े कुछ सुधार किए गए हैं। कैमरा पोट्रेट मोड अब क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2x जून को सपोर्ट करता है। Nothing Phone 2 के 50 मेगापिक्सल के कैमरा में हाई रिजॉल्यूशन कैमरा मोड में मोशन कैप्चर के लिए सपोर्ट मिलने लगा है और HDR भी बेहतर हुआ है। इसके साथ ही 4x और 10x जूम में फोटोज की क्लैरिटी भी बढ़ी है। Nothing का कहना है कि थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ इस्तेमाल करने पर कैमरा के परफॉर्मेंस में भी इस अपडेट के साथ सुधार हुआ है। इस स्मार्टफोन की चार्जिंग में भी अपडेट के साथ सुधार किया गया है।
Nothing Phone 2 के 8 GB + 12 8GB वेरिएंट का प्राइस 44,999 रुपये, 12 GB + 256 GB का 49,999 रुपये और 12 GB + 512 GB वेरिएंट का 54,999 रुपये है। यह डार्क ग्रे और व्हाइट कलर्स में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री 21 जुलाई से Flipkart और चुनिंदा रिटेलर्स के जरिए होगी।








