The News Air: गोल्ड (Gold) में 17 जुलाई (सोमवार) को नरमी देखने को मिली। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने का भाव (Gold Futures) 12:28 बजे 180 रुपये यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 59,136 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक बाजार में भी सोने में नरमी देखने को मिली। इसकी वजह डॉलर में मजबूती रही। अब इनवेस्टर्स की नजरें अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व पर है। माना जा रहा है कि वह इंटरेस्ट रेट बढ़ोतरी पर जल्द ब्रेक लगा सकता है। वैश्विक बाजार में गोल्ड 0.1 फीसदी गिरकर 1,952.74 डॉलर प्रति औंस था। यह बीते हफ्ते शुक्रवार को तीन महीने के हाई पर पहुंच गया था। तब से यह करीब 11 डॉलर गिरा है। अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.4 फीसदी गिरकर 1,957.60 डॉलर प्रति औंस था।
डॉलर में मजबूती से गोल्ड पर दबाव
एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर अप्रैल 2022 के अपने लेवल से ऊपर चल रहा है। इससे अमेरिका को छोड़ दूसरे देशों के लोगों के लिए गोल्ड खरीदना महंगा हो गया है। पिछले हफ्ते इंडिया में गोल्ड में 0.92 फीसदी तेजी आई थी। यह 59,334 रुपये प्रति 10 ग्राम के तीन हफ्ते के सबसे हाई लेवल पर बंद हुआ था। चांदी का भाव भी 6.53 फीसदी के उछाल के साथ 75,990 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था। यह चांदी का दो महीने का सबसे ऊंचा भाव था। गोल्ड और सिल्वर में ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है।
गोल्ड में खरीदारी की सलाह
ब्रोकरेज फर्म IIFL के कमोडिटी एनालिस्ट अनुज गुप्ता की गोल्ड में खरीदारी की सलाह है। उन्होंने कहा कि गोल्ड में 59,000 रुपये पर सपोर्ट है। इस लेवल के टूट जाने के बाद 58,900-59,000 रुपये पर सपोर्ट है। रेसिस्टेंस 6,000 और 6,8000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। गोल्ड में 58,800-59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खरीदारी की जा सकती है। इसमें स्टॉपलॉस 58,500 रुपये पर लगाना होगा। चांदी में 74,000 से 74,500 रुपये प्रति किलो पर खरीदारी की जा सकती है। इसका टारगेट 77,000-78,000 रुपये प्रति किलोग्राम होगा।
दिसंबर तक गोल्ड 64,000 रुपये पहुंच सकता है
गुप्ता ने कहा कि इस साल दिसंबर तक गोल्ड का भाव 63,000-64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाने की उम्मीद है। चांजी का भाव 83,000-85,000 रुपये प्रति किलो पहुंच जाने का अनुमान है। बीते एक साल में सोने ने 7.93 फीसदी रिटर्न दिया है। चांदी ने एक साल में 9.54 फीसदी रिटर्न दिया है।
मुंबई में गोल्ड का भाव
17 जुलाई को मुंबई में 24 कैरेट 999 गोल्ड बार का भाव 59,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 22 कैरेट गोल्ड का भाव 57,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 18 कैरेट ज्वेलरी आइटम का भाव 47,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था। ये कीमतें श्री मुंबादेवी दागिना बाजार एसोसिएशन से ली गई हैं। इनमें 3 फीसदी जीएसटी शामिल नहीं है।






