फरीदकोट (The News Air) पंजाब की बाबा फरीद यूनिर्वसिटी ऑफ हेल्थ सांइस फरीदकोट को आज अपना रेगुलर वाइस चांसलर मिल गया। डॉ. राजीव सूद ने सोमवार सुबह बाबा फरीद यूनिर्वसिटी के छठे वाइस चांसलर के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। करीब एक साल बाद यूनिवर्सिटी में इस पद पर जॉइनिंग हुई।
पदभार संभालने से पूर्व वह बाबा फरीद टिल्ला पहुंच कर विधायक के साथ नतमस्तक हुए। मीडिया से बात करते हुए डॉ. राजीव ने कहा कि लंबे समय से वाइस चांसलर का पद रिक्त रहा है। ऐसे में हम सभी को मिलकर 2 महीने का काम एक महीने में और 6 महीने का काम 6 महीने में करना होगा।
सभी को साथ लेकर चलने का दावा
डॉ. राजीव ने कहा कि सभी लोगों के साथ मिलकर और सभी के सहयोग से यूनिवर्सिटी का काम होगा, जो भी समस्याएं व मांगें हैं, उन्हें यथासंभव पूरा किया जाएगा। मेरा 40 साल का अनुभव है। पंजाब सरकार के जो सेहतमंत्री हैं, वह भी पेशे से डॉक्टर हैं, ऐसे में उनक अनुभव भी काफी काम आएगा।
डॉ. सूद ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें 12वीं सदी के महान सूफी संत बाबा शेख फरीद से जुड़ी धरती पर काम करने का मौका मिला है। वह अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे। बता दें कि पिछले साल जुलाई में सर्जन डॉ. राज बहादुर के इस्तीफे के बाद VC का पद खाली हो गया था।
कांटों भरा ताज है, कई बड़ी समस्याएं
नए वाइस चांसलर के सिर पर कांटों भरा ताज है। कई बड़ी समस्याएं मसलन यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज कर्मियों की मांगें, मेडिकल कॉलेज की खस्ताहाल में सुधार, डॉक्टरों की कमी, बड़े डॉक्टरों का पलायन रोकना, आर्थिक संकट, गुटबंदी आदि सुरसा के मुंह की तरह खड़ी है, जिनसे निपटना बड़ी चुनौती है।






