चंडीगढ़ (The News Air) चंडीगढ़ में PEPSU कर्मचारियों की तरफ से इंडस्ट्रियल एरिया फेस- 2 स्थित वर्कशॉप में मृतक ड्राइवर के शव को रखकर प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी ड्राइवरों और कंडक्टरों की मांग है कि मनाली में मारे गए ड्राइवर और कंडक्टर के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
इसमें ड्राइवर सतगुरु उर्फ रेला का शव बरामद हो गया है। जबकि कंडक्टर जगसीर का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है।
चंडीगढ़ से रविवार को मनाली गई थी बस
चंडीगढ़ से रविवार को मनाली गई बस लापता हो गई थी। वह बस नदी में मिली थी। बस के साथ एक शव भी बरामद हुआ था। वह शव ड्राइवर सतगुरु उर्फ रेला का था। यह बस रविवार को दोपहर बाद करीब 2:30 चंडीगढ़ के 43 बस स्टैंड से रवाना हुई थी। इसे रात 3:00 बजे मनाली पहुंचना था।






