मुंबई (The News Air): शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को कामयाब बनाने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। इसलिए उन्होंने इस फिल्म में बॉलीवुड के अलावा साउथ के सितारों की भी पूरी फौज खड़ी कर दी है। अब खबर है फिल्म कियारा आडवाणी की भी एंट्री हो गई है, जो इसमें एक खास सांग में नजर आएंगी। इस गाने की शूटिंग वाय आर ऍफ स्टूडियो में शुरू हो चुकी है।
Thank you sir https://t.co/4jleGoDusQ
— atlee (@Atlee_dir) July 11, 2023
रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के गाने की शूटिंग के लिए कियारा आडवाणी भी वाईआरएफ स्टूडियो पहुंची। इससे साफ है कि कियारा भी इस फिल्म का एक अभिन्न हिस्सा होंगी। हालांकि कियारा की इस एंट्री की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
एटली कुमार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति और नयनतारा भी अहम रोल में नजर आएंगे। शाहरुख खान पिछली बार जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ में नजर आए थे। 500 करोड़ की कमाई के साथ ‘पठान’ इस साल की अब तक की सबसे सक्सेसफुल फिल्म साबित हुई है।






