मुंबई (The News Air): एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस इस वक्त अपनी सीरीज ‘जी करदा’ (Jee Karda) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं अब इन सबके बीच तमन्ना भाटिया की एंट्री बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ (Vedaa) में हो चुकी है। एक्ट्रेस इस फिल्म के जरिए पहली बार जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बन रही हाई-ऑक्टेन एक्शन और ड्रामा फिल्म ‘वेदा’ की शूटिंग हाल ही में राजस्थान में शुरू हुई है। फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ शारवरी वाघ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिया है।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जॉन अब्राहम और निखिल आडवाणी के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “एक बेहद खास भूमिका के लिए ‘वेदा’ परिवार के साथ इस रोमांचक नई यात्रा को शुरू करने के लिए रोमांचित और आभारी हूं! इस अद्भुत कलाकारों और क्रू के साथ काम करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।” बता दें कि फिल्म ‘वेदा’ को असीम अरोड़ा ने लिखा है और जी स्टूडियो, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस हो रही है।






