एडटेक स्टार्टअप बायजू (Byju’s) ने अपग्रेड (upGrad) के पूर्व CEO अर्जुन मोहन को अपने इंटरनेशनल बिजनेस का CEO नियुक्त किया है। यह जानकारी सूत्रों ने मनीकंट्रोल की दी है। मोहन पहले 11 सालों से अधिक समय तक बायजू के चीफ बिजनेस ऑफिसर के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2020 में कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान upGrad ज्वाइन किया था। अन्य अवसरों की तलाश में उन्होंने पिछले साल दिसंबर में अपग्रेड छोड़ दिया था।
विदेशी ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे मोहन
बायजू में अपनी दूसरी पारी के साथ अब मोहन विदेशी ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा, कंपनी के इंडिया ऑपरेशन की जिम्मेदारी मृणाल मोहित के पास है। हालांकि, बायजू ने इस पूरे मामले में टिप्पणी से इनकार किया है।
कई मुश्किलों का सामना कर रहा है बायजू
बता दें कि बायजू को इस समय कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जून में कंपनी के तीन डायरेक्टर्स ने फाउंडर बायजू रवीन्द्रन के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। इन तीन डायरेक्टर्स में पीक XV पार्टनर्स (सिकोइया कैपिटल इंडिया) के जीवी रविशंकर, प्रोसस के रसेल ड्रेसेनस्टॉक और चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव के विवियन वू शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी के ऑडिटर डेलॉयट हास्किन्स एंड सेल्स ने भी कंपनी का साथ छोड़ दिया था। इस बीच कंपनी ने यह निर्णय लिया है।






