इंटरनेट डेस्क (The News Air) आप भी विदेश में घूमने जाने का प्लान बना रहे है और आपका मन थाईलैंड में घूमने का है तो आपको इस बार हम ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जो भारत में ही है, लेकिन लगती एकदम थाईलैंड जैसी है। ऐसे में आपको एक बार यहां की यात्रा जरूर करनी चाहिए। आइए जानते है इसके बारे में।

मिनी थाइलैंड
हिमाचल प्रदेश में बसा जीभी मिनी थाइलैंड के नाम से भी जाना जाता है। जीभी की कुदरती खूबसूरती ही ऐसी है की यह टूरिस्टों को अपनी और आकृषित कर लेता है। यहां की हरी भरी वादियां, पहाड़ और हरियाली की आपको इतना पसंद आएगी की आप खुश हो जाएंगे। स्थानीय लोगों में जीभी को कुली कंटडी और वीर की आर भी कहते हैं।

तीर्थन घाटी के बीच बसा है
वैसे आपको बता दें की जीभी की खास विशेषताओं यह है की यहां दो बड़ी चट्टानों के बीच बहने वाली शांत और एक बड़ी नदी टूरिस्ट को बहुत पसंद आती है। यहां आकर सैलानी थाइलैंड की फीलिंग लेते हैं।