Suicide in Bhopal: भोपालसे एक बेहद दुखद मामला सामने आ रहा है। जहां एक ही परिवार के 4 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कबजे में ले लिया है। ये मामला भोपाल के शहर रातीबड़ थाना क्षेत्र से आया है।
आपको बता दें कि, सामूहिक आत्महत्या करने वालों में पति-पत्नी समेत 2 बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के एक कमरे में पति-पत्नी के शव फंदे से लटके पाए गए। इसके साथ ही 2 बच्चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है।
कर्ज से परेशान था परिवार
मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है।जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र किया गया है। वहीं जानकारी के अनुसा र कहा जा रहा है कि, फांसी लगाने से पहले दंपती ने सुसाइड नोट को रिश्तेदारों के मोबाइल पर टेलीग्राम, वाट्सएप एप के जरिए भेजा था। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में दंपति ने कर्ज की वजह से जान देने की बात लिखी है। फिलहाल पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।इस मामले में फोन हैक कर ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने आ रही है।






