नई दिल्ली/मुंबई (The News Air). जहां एक तरफ महाराष्ट्र में फिलहाल NCP के कद्दावर नेता अजित पवार (Ajit Pawar) और पार्टी के कुछ अन्य विधायकों के पार्टी से बगावत करने तथा एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद से जारी सियासी बवाल अपने चरम है। वहीं कभी उद्धव के ख़ास रहे एकनाथ शिंदे ने उन पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर भी जानकारी दी।
दरअसल मामले पर महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने कहा कि, “जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है। 2019 में लोगों से विश्वासघात करना, बालासाहेब के विचारों को त्याग कर कुर्सी की लालच में सब कुछ भूल जाना, यह सब तो उन्होंने(उद्धव ठाकरे) किया है, उन्हें देवेंद्र फडणवीस के बारे में बोलने का क्या अधिकार है?
जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा…उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है। 2019 में लोगों से विश्वासघात करना, बालासाहेब के विचारों को त्याग कर कुर्सी की लालच में सब कुछ भूल जाना, यह सब तो उन्होंने(उद्धव ठाकरे) किया है, उन्हें देवेंद्र फडणवीस के बारे… pic.twitter.com/vvozrK3j7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023
जानकारी दें कि, नागपुर में शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ने बीते सोमवार को कहा था, “BJP नेता फडणवीस नागपुर पर एक ‘कलंक’ हैं, पहले तो उन्होंने कहा था कि वह NCP के साथ गठबंधन नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने अब ऐसा ही किया।”
हालांकि इस बाबत देवेंद्र फडणवीस ने बीते मंगलवार को कहा था कि, ‘कुल मिलाकर हमारे पूर्व मित्र और आज के राजनीतिक विरोधी उद्धव ठाकरे, इनकी सोच पर और उनके व्यवहार पर मुझे तरस आता है। मुझे लगता है कि उन्हें मनोचिकित्सक की अब सख्त जरूरत है। शायद इस प्रतिकूल परिस्थिति के कारण उनके सोच के ऊपर बहुत विपरित असर पड़ेगा। ऐसी मानसिकता में कोई व्यक्ति इस तरह की बातें बोलता है तो उस पर रिएक्शन नहीं दी जाती। इसमें उसके ऊपर कोई रिएक्शन नहीं दूंगा।”