The News Air: इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है। प्रोडक्ट खोजिए उसकी क्वालिटी और प्राइस रेंच देखिए और ऑर्डर कर दीजिए। एक महिला ने भी बिंदास होकर Amazon से एक एप्पल वॉच ऑर्डर कर दी। हालांकि एप्पल की घड़ी के बदले उन्हें एक फेक प्रोडक्ट ऑनलाइन दिया गया। लोग अकसर भारी डिस्काउंट के चक्कर में इन वेबसाइट्स से प्रोडक्ट खरीदते हैं। ट्विटर पर सनाया नाम की एक यूजर ने उनके साथ हुए इस भद्दे मजाक को शेयर किया है।
आठ जुलाई को सनाया ने एप्पल वॉच सीरीज 8 50,900 रुपए जिसकी कीमत थी उसे ऑर्डर किया था। जब डिब्बा खोला तो पाया कि एप्पल की जगह FitLife कंपनी की घड़ी उन्हें डिलीवर की गई है। साथ ही यूजर ने बताया कि अमेजॉन ने अभी तक किसी भी तरह के रिफंड की जानकारी नहीं दी है। लिखती हैं कि कभी भी अमेजॉन से ऑर्डर मत कीजिए। मैंने 8 जुलाई को एप्पल वॉच सीरीज 8 ऑर्डर की थी हालांकि 9 जुलाई को फेक FitLife की वॉच भेजी गई।मेरे इतने कॉल्स के बाद भी अमेजॉन मेरी समस्या को सुलझाने में असफल है।
जब से ये ट्वीट किया गया है लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैं कभी भी इतने महंगे गैजेट्स और एक्सपेंसिव चीजों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पर विश्वास नहीं करता। जो किसी स्टोर पर जाकर गैजेट ट्राई कर खरीदने में मजा है वो ऑनलाइन शॉपिंग में कहां। इसके अलावा लोगों ने अपनी तरह–तरह की परेशानियां अमेजॉन पर शेयर की। हालांकि एक यूजर इतना लकी निकला कि उसने iPhone 13 मंगवाया था और उसे iPhone 14 भेजा गया।






