Pakistani Family Guinness record: पाकिस्तान के लरकाना के एक परिवार के नाम गिनीज बुक वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल इस परिवार में 9 सदस्य हैं। सभी एक ही दिन एक ही तारीख को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं क्योंकि सभी एक ही तारीख को पैदा हुए हैं। 1 अगस्त को ही इनकी फैमिली के ज्यादातर लोग पैदा हुए। इस मांगी परिवार के सबसे बड़े सदस्य अमीर और खुदीजा प्राउड पैरेंट्स है। दरअसल उनके सात बच्चों का जन्म एक अगस्त को हुआ है। सिंधु, ससुई, सपना, आमिर, अंबर, अमर और अहमर की उम्र 19 से लेकर 30 के बीच है। इन मांगी बच्चों के नाम ज्यादातर भाई–बहनों का एक ही तारीख को पैदा होने का ये अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है।
वेडिंग एनिवर्सरी के दिन बच्चे होते हैं पैदा
अमीर और खुदीजा की वेडिंग एनिवर्सरी भी 1 अगस्त को ही होती है। दोनों ने अपने बर्थडे वाले दिन एक अगस्त को ही शादी की थी। उन्हें ये अंदाजा भी नहीं था कि उनके बच्चे भी उनके जन्मदिन और शादी की तारीख को शेयर करेंगे। एक साल बाद एक अगस्त को उनकी बड़ी बेटी सिंधु का जन्म भी उसी दिन हो गया। इसके बाद उनके दो जुड़वा बच्चे हुए- दो बेटियां और दो बेटे। दो जुड़वा बेटियां ससुई और सपना और दो जुड़वा बेटे अमर और अहमर का जन्म भी एक अगस्त को ही हुआ है। इस तरह एक ही फैमिली के नाम सबसे ज्यादा जुड़वा बच्चों का एक ही तारीख को पैदा होने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया।






