ऐंट ग्रुप (Ant Group) के वैल्यूएशन में गिरावट का झटका अब जैक मा (Jack Ma) की दौलत पर दिख रहा है। कुछ दिनों पहले यह जानकारी सामने आई थी कि एंट ग्रुप 2020 में आईपीओ के लिए तय किए वैल्यूशन से करीब 70 फीसदी कम वैल्यूएशन पर शेयर बायबैक करेगा। जैक मा की इसमें 9.9 फीसदी हिस्सेदारी है और घटे हुए वैल्यूएशन के हिसाब से जैक मा की हिस्सेदारी करीब 410 करोड़ डॉलर (33.7 हजार करोड़ रुपये) की है। ऐंट ग्रुप ने शेयर बायबैक के लिए कंपनी की वैल्यू 56710 करोड़ युआन (7850 करोड़ डॉलर यानी 6.47 लाख करोड़ रुपये) तय की है जबकि 2020 में इसका आईपीओ 28 हजार करोड़ डॉलर के मार्केट कैप पर आने वाला था।
कभी चीन के सबसे अमीर शख्स थे, अब पांचवे स्थान पर
जैक मा कभी चीन के सबसे अमीर शख्स थे। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक अब उनकी संपत्ति करीब 3 हजार करोड़ डॉलर (2.47 लाख करोड़ रुपये) है। जब जैक मा चीन के सबसे अमीर शख्स थे, उस समय उनके पास जितनी दौलत थी, उसके मुकाबले अब यह आधे से भी कम है। जैक मा अब दुनिया भर के टॉप अमीरों की सूची यानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के हिसाब से चीन के पांचवे और दुनिया के 45वें अमीर शख्स हैं। इस साल जैक मा की दौलत 2000 करोड़ डॉलर से अधिक नीचे गिरी है।
Ant के वैल्यूएशन को लेकर एक्सपर्ट्स की ये है राय
ऐंट में जैक मा की वैल्यू में गिरावट को शेयर बायबैक, एनालिस्ट्स के औसतन अनुमान और फिडेलिटी इनवेस्टमेंट्स के वैल्यूएशन के आधार पर तय किया गया है। ब्लूमबर्ग इंटेलीजेंस के सीनियर एनालिस्ट फ्रांसिस चान के मुताबिक ऐंट को अपना प्रॉफिट बेस फिर से तैयार करना होगा क्योंकि इसकी कमाई पिछले साल 2022 में 2020 से लगभग आधी हो चुकी है। फ्रांसिस के मुताबिक नियामकीय जांच बंद होने के बावजूद ऐंट को ऐसा करना पड़ेगा। फ्रांसिस ने सोमवार को अपने एक नोट में इसकी वैल्यू सिर्फ 2400-6000 करोड़ डॉलर की लगाई है।
पिछले शुक्रवार को चीन के अधिकारियों ने इसके खिलाफ जांच बंद कर दी और 100 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगा दिया। फिडेलिटी ने नवंबर के आखिरी तक ऐंट का वैल्यूशन गिरकर 6380 करोड़ रुपये पर आने का अनुमान लगाया है। कंपनी के सेहत की बात करें तो दिसंबर 2022 तिमाही में इसका मुनाफा 56 फीसदी गिर गया था जिसका खुलासा कंपनी ने मई में रेगुलेटरी फाइलिंग में किया था।






