The News Air: फ्लाइट का टिकट कैंसिल करना अपने आप में काफी कनफ्यूजिंग और परेशान करने वाली प्रोसेस है। दरअसल रिफंड अमाउंट हमेशा से ही कम रहता है। कुछ खास अवसरों में फ्लाइट्स बेहद कम पैसा वापिस करती हैं। बिहार कैडर के IAS ऑफिसर राहुल कुमार के साथ हाल ही में ऐसी घटना हुई। दरअसल ऑफिसर ने ट्विटर पर अपनी फ्लाइट कैंसिल होने से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है। दरअसल उन्हें मात्र बीस रुपए का रिफंड मिला है। ऐसे में उन्होंने बेहद मजेदार तरीके से फ्लाइट पर तंज कसा है।
राहुल कुमार ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 13820 रुपए की फ्लाइट बुक की थी। बाद में अपनी बुकिंग कैंसिल की और एयरलाइन ने उन्हें सिर्फ 20 रुपए का रिफंड दिया। उनका कुल 13800 रुपए का नुकसान हुआ। स्क्रीनशॉट में साफ –साफ दिख रहा है कि एयरलाइन की टिकट कैंसिल करने की फीस 11,800 रुपए है। कैंसिल फीस पर लगने वाला GI कुल 1200 रुपए का है वहीं convenience फीस कुल 800 रुपए की है। इसलिए ऑफिसर की टिकट कैंसिल करने का पूरा अमाउंट 13800 रुपए बना और उन्हें सिर्फ 20 रुपए का रिफंड ही दिया गया।
ट्वीट करते हुए राहुल कुमार ने लिखा कि इस रिफंड से मिली राशि को मैं कहां इनवेस्ट करूं कृपया आइडिया बताएं। ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें सलाह दी। एक यूजर ने लिखा कि इसे चैरिटी में दान कर दें और बदले में टैक्ट रिटर्न क्लेम करें। वहीं दूसरे यूजर ने काह कि इतनी सी राशि से आप एक यस बैंक का और दो वोडाफोन आइडिया के शेयर खरीद सकते हैं। एक IFS ऑफिसर ने कहा कि इतने अमाउंट के लिए तो आपको सिक्योरिटी रखनी पड़ जाएगी सर।






