खरड़/पानीपत (The News Air) हिमाचल प्रदेश में पंजाब और हरियाणा के कई पर्यटक फंस गए हैं। दोनों राज्यों के कई लोग कुछ रोज पहले श्रीखंड यात्रा पर, मणिकर्ण और मनाली लाहौल स्पीति क्षेत्र में गए थे, लेकिन अब इन लोगों से परिवार का संपर्क टूट गया है। इसको लेकर पारिवारिक सदस्य चिंता में हैं और जानकारों के माध्यम से अपनों का पता लगाने के लिए निरंतर कोशिश कर रहे हैं।
हिमाचल में आई भारी बाढ़ के बाद वहां फेल हुआ मोबाइल नेटवर्क सिस्टम और गुल हुई बिजली के कारण हिमाचल गए लोगों का न ही कुछ पता चल रहा है और न ही वे ट्रेस हो रहे हैं। मंडी से आगे जिला कुल्लू के अलावा मनाली और लाहौल स्पीति में इस वक्त बिजली और मोबाइल नेटवर्क सुविधा नहीं होने से वहां गए लोगों का पंजाब और हरियाणा से संपर्क कट चुका है।
बेशक पूरे मामले को लेकर हिमाचल प्रशासन की ओर से अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं आई, मगर मणिकर्ण के गुरुद्वारा साहिब के बाबा जी और जिला मंडी इंटर स्टेट कमेटी के को-ऑर्डिनेटर राजन ठाकुर ने बताया कि मंडी से आगे कम से कम 25 स्थानों पर लैंड स्लाइडिंग हुई है, जिस वजह से मोबाइल नेटवर्क और बिजली ठप है। पर्यटक और श्रद्धालु लगभग सुरक्षित हैं। उनको प्रशासन व संस्थाओं ने जगह दी हुई है।
पंजाब के इन 2 युवकों समेत हरियाणा के 4 दोस्तों का परिवार से संपर्क टूट गया है।
हरियाणा के 4 दोस्त लापता
हरियाणा के पानीपत शहर के कच्चा कैंप से 6 जुलाई की सुबह 5:30 बजे 4 दोस्त मनाली घूमने के लिए गए थे। विशाल अरोड़ा, सागर चानन समेत 4 युवक अपनी कार नंबर HR06B-B8050 में सवार हो गए थे, जिनसे परिजनों की बात भी हो रही थी।
9 जुलाई की शाम 6:32 बजे परिजनों की उनसे आखिरी बार बात हुई थी, लेकिन इसके बाद से युवकों से चारों परिवारों का संपर्क टूट गया। परिजनों ने पानीपत जिला प्रशासन के माध्यम से हरियाणा व हिमाचल सरकार से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है।
पंजाब के लुधियाना जिले के दमनजीत से परिजनों की बात नहीं पा रही है।
पंजाब के यह लोग लापता हुए
जिला रूपनगर की बात की जाए तो आनंदपुर साहिब से हिमाचल यात्रा पर गए दोनों जवानों के संपर्क कटने का बकायदा ट्वीट पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने किया और उनकी मंगल कामना की। वहीं दूसरी जानकारी पंजाब मोर्चा के कन्वीनर गौरव राणा द्वारा अपने इंटरस्टेट कमेटियों के माध्यम से शेयर की गई।
राणा ने बताया लुधियाना के नजदीकी गांव का गगनजीत सिंह व मोहाली का एक अन्य युवक भी मणिकर्ण क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क कटने के बाद संपर्क से बाहर है। उनकी तलाश और जानकारी के लिए हिमाचल की इंटर स्टेट कमेटियों के को-ऑर्डिनेटर कार्यरत हैं। जिला रूपनगर के नूरपुर बेदी ब्लॉक के गांव से बलमा जिला का एक नौजवान भी फिलहाल संपर्क कटने से ट्रेस नहीं हो पा रहा।