इंटरनेट डेस्क (The News Air) मानसून की बारिश चल रही है और इस बारिश में लोगों को घूमने का मन खूब करता है। ऐसे में आप भी अगर एक दो दिन के टूूर पर कही जाने का मन बना रहे है तो फिर आपको भी देर नहीं करनी चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है।

ओखला पक्षी अभयारण्य
इस मानसून के मौसम में आप ओखला पक्षी अभयारण्य घूमने जा सकते हैं। यह नोएडा में स्थित एक बेहतरीन जगह है। यहां घूमने से आपका मन खुश हो जाएगा और आपको यह जगह पसंद भी आएगी। बता दें की इस जगह को पक्षियों के लिए स्वर्ग कहा जाता है। यहां आपको खूब सारे प्रवासी पक्षी देखने को मिलेंगे।

ताजमहल
इसके साथ ही आप जाना चाहते है तो आप इस मौसम में आगरा का प्लान भी बना सकते है। आगरा में आप ताजमहल देख सकते है। इसको देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। ऐसे में इस मौसम में आपको यह जगह देखने का मजा आ जाएगा।