फाजिल्का (The News Air) पंजाब के फाजिल्का-फिरोजपुर रोड पर एक बाइक सवार बेसहारा पशु से टकराकर घायल हो गया। जिसे आनन फानन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक अशोक कुमार (42) के परिजन बलविंदर कुमार, रमेश चंद ने बताया कि अशोक बाइक की मरम्मत का काम करता था। बीती शाम जब वह जलालाबाद से फाजिल्का आ रहा था, तो रास्ते में गांव टिवाना के पास बेसहारा पशु के आगे आ जाने से उसकी बाइक टकरा गई। इस दौरान उसे काफी अंदरूनी चोटें आईं। सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम हाउस में मौत की जानकारी देते परिजन।
बेसहारा पशुओं का हल निकाले सरकार
मृतक के परिजनों ने कहा कि यह हादसा बेसहारा पशु से टकराने की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार लोगों से सेस टैक्स वसूल कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ इन बेसहारा पशुओं का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा। जिस कारण आए दिन कहीं न कहीं हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बेसहारा पशुओं का कोई समाधान निकालने की मांग की है। जिससे कि किसी अन्य की जान बच सके।






