नई दिल्ली. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख और लोकसभा सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) के एनडीए (NDA) में शामिल होने की अटकलें लग रही है। उन्होंने रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। ऐसे में माना जा रहा है कि चिराग ने एनडीए में शामिल की डील कर ली है। ऐसे में उनका नरेंद्र मोदी सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाना तय माना जा रहा है।
चिराग ने गठबंधन को लेकर क्या कहा?
चिराग ने कहा, “गठबंधन पर काफी समय से बातचीत चल रही थी। भाजपा के कुछ नेताओं के साथ हमारी हाल ही में बैठक हुई थी और हम जल्द ही किसी फैसले पर पहुंचने वाले हैं। इसी सिलसिले में हमारी पार्टी के तमाम नेताओं के साथ भी बैठक हुई थी। उन्होंने कहा है कि गठबंधन के संबंध में जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह उन्हें स्वीकार्य होगा।”
#WATCH | “Talks on alliance were going on for a long time…we had meetings with certain BJP leaders recently, and we’re about to reach a decision soon…regarding this, there was also a meeting with all our party leaders and they’re have said that whatever decision will be taken… pic.twitter.com/tCBvIf03ZB
— ANI (@ANI) July 9, 2023
उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान को भाजपा केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है। हाल ही में इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा अपनी रिपोर्ट में उनकी जान को खतरा बताए जाने के बाद उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी।
NDA में अपने चाचा के होने पर क्या बोले चिराग?
चिराग ने अपने चाचा यानी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के गठबंधन में होने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “वह (पशुपति कुमार पारस) गठबंधन (एनडीए के साथ) का हिस्सा होंगे या नहीं, इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। गठबंधन में किसी नेता का महत्व इस बात पर निर्भर करेगा कि उन्हें किस तरह का जन समर्थन प्राप्त है।”
#WATCH | “Whether he ( Pashupati Kumar Paras) will be part of the alliance (with NDA) or not, is not going to affect me…a leader’s importance in an alliance will depend upon the kind of public support they have…”: Chirag Paswan, MP and Lok Janshakti Party chief pic.twitter.com/CN5GwxpAY5
— ANI (@ANI) July 9, 2023
पटना में चिराग से मिले नित्यानंद राय
इससे पहले आज सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना में चिराग से उनके आवास पर बैठक की थी। बैठक के बाद राय ने कहा, “यह हमारा पुराना घर है। जब हम मिलते हैं तो हमेशा अच्छा लगता है। राम विलास पासवान और बीजेपी ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया है।”
#WATCH | Bihar: After the meeting, Nityanand Rai says, “This is our old home. It is always good when we meet. Ram Vilas Paswan and BJP have worked for the welfare of the people..The opposition unity is due to fear f PM Modi’s popularity. Neither do they have a leader nor any… https://t.co/aWqimMu2KT pic.twitter.com/c8M35g0Qvj
— ANI (@ANI) July 9, 2023
राय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके काम को देखकर सारी विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं। लेकिन इन लोगों के पास प्रधानमंत्री की तरह ना ही कोई बड़ा नेता है और ना ही गठबंधन को चलाने के लिए कोई नीति है। पार्टी को कैसे चलाया जाता है? इन लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए। यह लोग एकजुट होकर भाजपा को हराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिहार और देश की जनता 2024 में तीसरी बार भाजपा को जीताकर पीएम नरेंद्र मोदी को देश की कमान देगी। इसके कारण ही सारा विपक्ष घबरा गया हैं।”