चंडीगढ़ (The News Air) : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए उद्योग को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए सीएम मान ने नंबर 81948-91948 और मेल आईडी punjabconsultation@gmail.com भी जारी किया है। उन्होंने कहा उद्योग को आगे ले जाने के लिए आपके सुझावों की आवश्यकता है। हमारी सरकार जनता के सुझावों से काम कर रही है। पंजाब जल्द ही उद्योग के मामले में नंबर 1 राज्य बनेगा।






