नई दिल्ली (The News Air): देश के कई ऐसे राज्य है, जो खास कर कन्याओं के लिए विशेष योजना शुरू करते है। ऐसे में अब हम आपको बता दें कि अलग-अलग राज्य सरकारों की तरफ से चालू वित्त वर्ष का बजट पेश किया जा रहा है। जी हां कर्नाटक के बाद अब त्रिपुरा के वित्त मंत्री प्रणजीत सिंह रॉय ने भी वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 27,654 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। जिसमें उन्होंने त्रिपुरा की लड़कियों के लिए एक खास योजना भी लाई है। आइए यहां जानते है पूरी खबर क्या है…
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्य सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट में किसी प्रकार के टैक्स का प्रावधान नहीं है। मानसून सत्र के पहले दिन बजट पेश करते हुए रॉय ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था के 8 प्रतिशत की दर से विकास करने की संभावना है।
जी है इसमें अच्छी बात यह है कि बजट में 12वीं कक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाने वालीं शीर्ष 100 लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने को लेकर त्रिपुरा सरकार ने एक अच्छा सराहनीय कदम उठाया है। जी हां उन्हें मुफ्त स्कूटर प्रदान करने के लिए नई योजना ‘मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना’ शुरू करने का भी प्रस्ताव दिया गया है।